The second phase of voting is going on in Bengal. Voting is going on in 30 seats in Bengal. Meanwhile, Prime Minister Narendra Modi, while addressing an election rally in Jayanagar, Bengal, targeted the Mamata government. The PM said that a bloodygame will not work in Bengal. At the same time, PM Modi claimed that the BJP will win more than 200 seats in Bengal.
बंगाल में दूसरे चरण का मतदान जारी है. बंगाल में 30 सीटों पर वोटिंग हो रही हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल के जयनगर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ममता सरकार पर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि बंगाल में खूनी खेल नहीं चलेगा. वहीं पीएम मोदी ने दावा किया कि बंगाल में बीजेपी 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी.
#WestBengalElection2021 #PMModi #oneindiahindi