शाजापुर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र नगरपालिका के सामने सेंटिंग का सामान नहीं देने की बात को लेकर कुछ युवकों में झगड़ा हो गया। जिसमें 3 लोगों ने मिलकर एक युवक के साथ मारपीट कर दी। मामले में कोतवाली पुलिस ने बताया कि हर्ष जाटव निवासी ज्वाला माता मंदिर महूपुरा ने शिकायत दर्ज कराई है कि सेंटिंग का सामान नहीं देने की बात को लेकर जितेंद्र जाटव, राहुल जाटव और धर्मेंद्र जाटव निवासी महुपुरा शाजापुर द्वारा उसके साथ गाली गलौज कर पत्थर उठाकर उसे मारा। मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।