शाजापुर। जिले के सुनेरा थाना क्षेत्र में 28 मार्च की रात को खेत से गाय भगाने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। मामला अलग-अलग समुदाय का होने से तत्काल पुलिस सक्रिय हुई और मामले में आरोपी पक्ष के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार महेश निवासी ग्राम भीलवाढिया ने शिकायत दर्ज कराई है कि नसीब खा, मुन्ना खा और काले खा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।