शाजापुर। जिले के अकोदिया थाना क्षेत्र में ग्राम फूलेन में मंदिर पर बैनर लगाने की बात को लेकर दो युवकों में झगड़ा हो गया। जिसमें एक युवक ने दूसरे युवक के साथ मारपीट कर दी। मामले में पुलिस ने पीड़ित देवराज मेवाड़ा की शिकायत पर आरोपी वीरेंद्र मेवाड़ा निवासी ग्राम फूलेन के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।