इंदौर में है रावण का मंदिर, रावण भक्त ने रावण दहन पर रोक लगाने के लिए ले रखी है कोर्ट की शरण

Bulletin 2020-10-24

Views 32

विजयादशमी का पर्व नजदीक है। पूरे देश में इस मौके पर बुराई के प्रतीक के रूप में रावण का दहन किया जाता है, लेकिन मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में दशानन रावण को पूजने वालों की भी कमी नहीं है। रावण भक्तों ने यहां रावण का मंदिर बना कर कई वर्षों पूर्व रावण की पूजा का सिलसिला शुरू किया था, जिससे अब बड़ी संख्या में लोग जुड़ते जा रहे हैं। वही भक्तों की ओर से  विजयादशमी के मौके पर रावण दहन नहीं किए जाने को लेकर एक सिविल सूट भी कोर्ट में लंबित है, जिसमें वायु प्रदूषण का हवाला देकर रावण दहन को प्रतिबंधित करने की अपील कोर्ट से की गई है। वही अब इस मामले में एक वाद सुप्रीम कोर्ट में भी पेश किया गया है। दरअसल इंदौर के परदेशीपुरा क्षेत्र में रहने वाले रावण भक्त महेश गौहर ने रावण का यह मंदिर वर्ष 2010 में बनवाया था। रावण को विद्वान और शिव भक्त बताते हुए गौहर का परिवार बीते 40 वर्षो से रावण की पूजा कर रहा है। यहां तक कि परिवार के बच्चों के नाम भी रावण से जुड़े किरदारों वाले रखे गए है। गौहर ने बताया कि सिविल सूट के जरिए 2 साल पहले अपील की गई है कि पर्यावरण को बचाने हेतु रावण दहन पर प्रतिबंध लगना चाहि

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS