शाहजहांपुर: नेता के बेटे ने सामान न देने पर गरीब बुजुर्ग दुकानदार को परिवार समेत पीटा

Bulletin 2020-03-17

Views 1

शाहजहांपुर: सपा नेता ने सपा सरकार के दौरान जमकर दलाली की और चोरों के पालनहार बने रहे। वहीं उनके लड़कों ने जमकर गुंडई और लूटपाट की। भाजपा सरकार आने के बाद में भी इनके लड़को के हौसले कम नही हुए। क्योकि सपा नेता जिला पंचायत सदस्य हैं इससे पूर्व में सपा नेता के पुत्र सोनू यादव ने आज़ाद नगर के चिराग मिश्रा के साथ मारपीट की थी जिसमे ईमानदार इंस्पेक्टर ने मुकद्दमा लिखा था। जबकि उस समय बहुत सिफारिशें की गई थी। इसके बाद इसी सोनू यादव पर गैंगेस्टर की भी कार्यवाही की गई थी। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में जलालाबाद क्षेत्र के रहने वाले सपा नेता विजेंद्र यादव के पुत्र सोनू यादव व शिवम यादव पुत्र राजबहादुर ने मेन रोड पर रहने बाले बुजुर्ग सुशील बाबा व उनकी पत्नी सहित उनके पुत्र गोपाल को जम कर पीटा गुंडई की। इंतेहा तो तब हुई जब इन लोगों ने सुशील बाबा की बुजुर्ग पत्नी के साथ भी मारपीट की और खुलेआम कहते हुए कि वह सपा नेता विजेंद्र सिंह यादव का लड़का हूँ जो हमारे खिलाफ जाएगा उसका मोहल्ले में रहना मुश्किल कर देंगे। सरकार कोई भी हो उनके बाप की दम पर उनका बाल बांका कोई नही कर सकता। जो पुलिस वाला उनके खिलाफ लिखेगा उसको कोतवाली में नही रहने देंगे। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS