शाजापुर। जिले के कालापीपल थाना पुलिस ने गाली गलौज, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के मामले में चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार मनीष परमार उम्र 30 साल निवासी ग्राम मांदला खेड़ी की शिकायत पर हरिओम परमार, संजय गिरी, मनोज परमार और अक्षय कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों द्वारा दीपक परमार उम्र 20 साल निवासी ग्राम मंडला खेड़ी से गाड़ी की किस्त ना भरने की बात को लेकर गाली गलौज की थी और मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।