शाजापुर। जिले के मक्सी थाना क्षेत्र में ग्राम पलदुना में खेत पर पाइप लाइन की दो छड़ ले जाने की बात को लेकर दो व्यक्तियों में झगड़ा हो गया। जिसमें एक आरोपी ने दूसरे व्यक्ति का रास्ता रोककर मारपीट की और गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार जीवन शर्मा निवासी ग्राम पलदुना ने शिकायत दर्ज कराई है कि योगेश शर्मा निवासी ग्राम पलदुना ने पाइप लाइन की दौ छड़ ले जाने की बात को लेकर उसका रास्ता रोका और मारपीट की, गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।