शाजापुर। जिले के अवंतिपुर बड़ोदिया थाना क्षेत्र में नातत्रा के मामले को लेकर दो लोगों ने फरियादी के साथ गाली गलौज कर फसल को नुकसान पहुंचाया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम शंभूपुरा में सौदान सिंह पिता मांगीलाल की फसल को सुरेश सिंह और बाबूलाल गुर्जर निवासी ग्राम रतनपुरा थाना सुंदरसी ने नुकसान पहुंचाया है। साथ ही उसके साथ गाली गलौज भी की। मामला नातत्रा के विवाद को लेकर है। दोनों आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। जिसकी जांच की जा रही है।