कालापीपल मंडी क्षेत्र में शुजालपुर की ओर से आ रही एक जीप असंतुलित होकर खड़े ट्रक से टकरा गई। जिसमें चालक की मौत हो गई। जीप किसी निजी स्कूल की बताई जा रही है। घटना शुक्रवार सुबह शुजालपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप के सामने हुई। जीप एमपी-13 सीबी 9539 जामनेर की ओर से कालापीपल छोटे फादर जॉन आ रही थी। इसी दौरान वह कैला देवी मंदिर के सामने अंसतुलित हो गई और पेट्रोल पंप के पास खड़े ट्रक एचआर-39 सी 2642 में जा घुसी। जीप इतनी तेज गति से टकराई कि आगे से उसके परखच्चे उड़ गए और ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया। ड्राइवर एवं क्लीनर ट्रक के ऊपर सो रहे थे।