मंदसौर जिले के भानपुरा तहसील के संधारा गांव में उस समय मातम पसर गया जब एक बडी दुखद घटना हो गई त्रिलोक शर्मा अपने परिवार के साथ सोमवार को भीलवाड़ा राजस्थान में एक शादी समारोह में गए हुए थे। शादी समारोह मे मामेरा ले गये थे कार्यक्रम के बाद रात्रि को 8:00 बजे के करीब वापसी लौटते समय कोटा रोड पर एक भयानक दुर्घटना घटी जिसमे 9 लोगों की मौत हो गई। और 6 अन्य घायल हो गए भीलवाड़ा राजस्थान से अपने गांव संधारा आ रहे थे तभी अचानक बस की टक्कर क्रूजर जीप से हो गई शादी समारोह में मामेरा लेकर गये थे। वापसी लौटते समय। यह दुखद घटना की खबर लगते ही गांव मे मातम पसर गया सभी मृतको के शवो को पी एम कर संधारा गांव में लाया गया। एवं कलेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता के लिये सहयोग की घोषणा भी की गई एंव गांव मे मृतको के परिजनो के साथ में हर सम्भव सहयोग के लिये अधिकारीयो प्रभारी के रुप मे पहुचाया इस गमगीन माहोल में सभी मृतको का अंतिम संस्कार किया गया