मन्दसौर - चुनाव समग्री वितरण के दौरान मतदान कर्मी की हार्ट अटैक से हुई मौत। पीजी कॉलेज में लिपिक के पद पर पदस्थ थे मृतक सुधीर जोशी। अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर जिला अस्पताल किया था रेफर उपचार के दौरान हुई मौत। मन्दसौर के राजीव गांधी शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में किया जा रहा था चुनाव समग्री का वितरण।