हरदोई बिलग्राम नगर में शिया हेल्प सेन्टर के मेंबर ने कोरोना महामारी में जिन गरीब परिवारों को भोजन की समस्या थी, उन परिवारों को राशन सामग्री वितरित की। सभी शिया हेल्प सेन्टर ने यह कहा कि क्षेत्र में जो भी परिवार भूखा होगा उसको हम लोग राशन सामग्री शिया हेल्प सेन्टर की तरफ से भेजनें का काम करेंगे। जिससे कोई भी परिवार भूखा ना सोए और साथ ही कहा कि हमारे और शिया हेल्प सेन्टर के मेंबर जानकारी जुटा रहे कि कोई भी परिवार को राशन की दिक्कत तो नहीं है, अगर उसको राशन की दिक्कत है, तो हम सब शिया हेल्प सेन्टर की तरफ से राशन सामग्री उस जरूरतमंद को भेजेंगे। वही जिसमें शिया हेल्प सेन्टर में लोग डोनेट भी कर रहे हैं।