मंदसौर जिले के भानपुरा तहसील मे वन विभाग द्वारा ग्राम पंचायत सावंत कोटड़ी में आयोजित वनाधिकार पत्रों के वितरण कार्यक्रम में विधायक देवीलाल धाकड़ ने सहभागिता की ओर उपस्थित जन को संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का लाइव प्रसारण सुना और देखा और आदिवासी भाई बहनों को पट्टे वितरण किए। विधायक धाकड़ ने कहा मुख्यमंत्री चौहान द्वारा आदिवासियों को एक नई सौगात दी गई जिससे उनका जीवन यापन सरल होगा। लंबे समय से जो आदिवासी जंगलों में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं आज उनको मुख्यमंत्री जी द्वारा उनका अधिकार दिया गया इस सराहनीय कार्य के लिए मैं मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं।