अयोध्या साउथ कोरिया के रक्षामंत्री शुह वुक पहुंचे अयोध्या एयरपोर्ट मेयर ऋषिकेश उपाध्याय,सांसद लल्लू सिंह,एम् एल ए वेद प्रकाश गुप्ता व अन्य अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर पहुंच किया स्वागत,अयोध्या स्थित रानी हो पार्क का करेंगे निरीक्षण, साउथ कोरिया अयोध्या को मानता है अपना ननिहाल, राजकुमारी हौं राजा किम सोरों से की थी विवाह, राजकुमारी हो अयोध्या की थी राजकुमारी, 2 हजार वर्ष पूर्व अयोध्या से साउथ अफ्रीका समुद्र मार्ग से गई थी राजकुमारी, भारत व साउथ कोरिया अयोध्या के पारिवारिक रिश्ते को सदियों से निभाता चला आ रहा है, राजकुमारी हौं का विशाल स्मारक का अयोध्या के सरयू घाट किनारे चल रहा निर्माण, इसी का करेंगे निरीक्षण।