शुजालपुर। करीब 50 साल पुराने हो चुके शासकीय जवाहर लाल नेहरु स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पुराने भवन के जीर्ण-शीर्ण हो चुके भवन का शुक्रवार को निरीक्षण कर स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री व शुजालपुर विधायक इन्दर सिंह परमार ने कक्षों का अध्यापन कार्य में नियमित उपयोग योग्य बनाने मरम्मत कराने के निर्देश दिए। नवीन भवन निर्माण कार्य की जानकारी लेने के साथ ही मंत्री परमार ने कालेज के प्राध्यापकों से अन्य आवश्यक शिक्षण कार्य सम्बन्धी कार्यो को लेकर भी चर्चा की। महाविद्यालय प्राचार्य से प्रस्तावित विधि महाविद्यालय की योजना पर भी चर्चा की।