दतिया: लॉक डाउन के चलते गरीबों का हाल देखने आज परदेशी पुरा, अटल कालोनी, चिरई टोर मोहल्ला में झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे। गरीब लोगों से समझी उनकी परेशानी डॉ मिश्रा ने करीब आधा सैकड़ा परिवारों को वितरित किए राशन सामग्री के पैकेट। लोगों को लॉक डाउन का पालन करने की दी समझायश। डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आप लोगो को किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या, या कुछ भी जरूरत हो सीदा हमारे कार्यकताओं से संपर्क करें, नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि किसी भी गरीब को भूखा नही रहने दूंगा। किसी भी प्रकार की आपदा आये नरोत्तम आप के साथ खड़ा हूं। तत्पश्चात बाद डॉ नरोत्तम मिश्रा जिला अस्पताल पहुंचे। वहीं डॉ और स्टाफ के लिए कोरोना से बचने के लिए सेफ्टी किट का वितरण किया।