शाजापुर। किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने किसानों की समस्या को देखते हुए डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आगामी तय तारीख को निरस्त कर तत्काल खरीदी शुरू करवाने की मांग की है। जिससे किसानों को आर्थिक संबल मिले और उन्हें मौसम की मार से खराब हो रही फसलों की परेशानी से भी निजात मिले। किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैलाश मटोलिया के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश के किसानों की रबी फसल कटकर तैयार है। किसान हर वर्ष 15 मार्च से शुरू होने वाली खरीदी के इंतजार में दिन काट रहे थे, लेकिन उस तारीख को निरस्त कर 22 मार्च की तारीख तय कर दी गई। लेकिन उसे भी गत दिनों निरस्त कर आगामी दिनों में तारीख तय करने की बात कही जा रही है। प्रदेश सरकार कृषि उपज मंडी, प्राथमिक सहकारी संस्था, मार्केटिंग सोसायटी के माध्यम से की जाने वाली खरीदी की तारीख बार-बार बढ़ाए जा रही है जो अनुचित है और किसानों के साथ कुठाराघात भी।