शाजापुर। कालापीपल मंडी क्षेत्र में अब स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा गेहूं की खरीदी की जाएगी। आजीविका मिशन द्वारा संचालित शांति स्व सहायता समूह द्वारा बुधवार को कालापीपल तहसील के ग्राम घट्टी मुख्यारपुर केंद्र पर रबी उपार्जन का कार्य प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर मौजूद जिला पंचायत सदस्य नवीन शिन्दे एवं तहसीलदार रमेशचन्द्र सिसोदिया ने तौल कांटे का पूजन किया। यहां अतिथियों का साफा बांधकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य नवीन शिन्दे ने कहा कि महिलाएं स्व सहायता समूह इस क्षेत्र में स्वालंबी और आत्म निर्भर बने इसके लिए गेहूं खरीदी का कार्य दिया गया है, ताकि महिलाओं को सशक्त होने का अवसर मिल सके। इस अवसर पर सरपंच सहित आजीविका मिशन समूह की सदस्य एवं ग्रामीण मौजूद थे।