मंदसौर जिले के सुवासरा कृषि उपज उप मंडी में आज से सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुए नीलामी का कार्य शुरू हुआ । लम्बे समय से मंडिया बंद थी । किसानों की सुविधाओं को देखते हुए मन्दसौर कलेक्टर श्री मनोज पुष्प के निर्देश पर मंडियों में नीलामी का कार्य प्रारंभ किया गया । किसान सुवासरा मंडी में अपनी गेहूँ की उपज लेकर पहुँचे किसानों का आभार कार्ड और अन्य परिचय पत्र के माध्यम से मंडी में इंट्री दी गई । वही मंडी में आदेश के बाद बुधवार को धामनिया काटिया कोटडी गुराडिया विजय सेमली इन गांवों को उपज मंडी लाने निर्देश जारी थे गांवो के किसानों तारीख देकर बुलाया जा रहा है । ताकि मंडी में भीड़ न हो और सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जा सके । आज मंडी गेहू आए जिसकी नीलामी नियमानुसार की गई ।