सुवासरा विधानसभा में उपचुनाव के महीने भर के चल रहे प्रचार प्रसार के बाद आज नगर में विशाल रेली निकाल कर जन सैलाब को संबोधितकिया। मंत्री हरदीपसिंह डंग ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में विचार सभा व रैली की। भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांग कर प्रदेश में शिवराज सरकार फिर से बनाने की जनता जनार्दन से अपील की। रैली में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और जन समर्थन उपस्थित था। इस दौरान किसी के द्वारा भी कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं किया गया।