अयोध्या रामलला दर्शन मार्ग पर 2गोवंश के वर्चस्व की लड़ाई में राम लला दर्शन को आए श्रद्धालु प्रेम चन्द निवासी संडीला के चोटिल होने के बाद चेता नगर निगम प्रशासन, नगर निगम ने पकड़वाया 1-छुट्टा सांड।अभी भी तमाम छुट्टा जानवर रामलला के दर्शन मार्ग पर हैं मौजूद।नगर निगम ने 1 साँड़ को पकड़वा कर किया खानापूर्ति, रामलला का दर्शन करने के दौरान संडीला निवासी प्रेमचंद सांडो के वर्चस्व की लड़ाई में हुए थे चोटिल। चोटिल प्रेमचंद का चल रहा है इलाज।