शाजापुर। कोतवाली थाना पुलिस ने एबी रोड स्थित मां राजराजेश्वरी मंदिर के पीछे अवैध रूप से लोहे का बका लेकर घूम रहे विनोद नाम के युवक को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार युवक के पास अवैध रूप से लोहे का होने की जानकारी मिली थी। जिस पर उसकी तलाशी ली गई उसके पास से लोहे का बरामद हुआ है। इस पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।