शाजापुर। जिले के मोहन बड़ोदिया थाना क्षेत्र में ग्राम सादनखेड़ी में सट्टा लिख रहे एक युवक को पुलिस ने पकड़ा है। युवक पर सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार 6 मार्च को शाम के समय एक गुमटी के बगल में विष्णु मालवीय उम्र 28 साल निवासी सादनखेड़ी सट्टा लिख रहा था। जिस पर मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने विष्णु को पकड़ा और उसके पास से सट्टा पर्ची आदि जब्त कर कार्रवाई की है। मामले की जांच की जा रही है।