शाजापुर। शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने हाट मैदान क्षेत्र में लोहे का छूरा लिए घूम रहे एक युवक को पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि माहुपुरा शाजापुर निवासी दीपक परमार हाट मैदान क्षेत्र में लोहे का छोरा लेकर घूम रहा था। जिससे लोगों को डरा और धमका का भी रहा था। इसे लेकर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।