जनपद शामली में प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद से बेसहारा घूम रहे गौवंशों को रखने के लिए कुछ गांवों गौशाला खोली जा रही है। सरकार ने इसके लिए लाखों-करोड़ों रुपए पानी की तरह से बहा रही है। पशुओं की ठीक से देख रेख के लिए सैकड़ों पशुओं को पशु पालकों को दिया गया है। इसके बावजूद भी आवारा गौवंश सड़कों व किसानों की खेती में घूम रहे हैं। किसानों ने जिलाधिकारी शामली को पत्र भेजकर आवारा गोवंश पकड़ कर अस्थाई गौशाला भेजने की मांग की है। शामली के गांव रसूलपुर गुजरान, लिसाढ़, गुज्जरपुर, इस्सोपुरटील, डुंडूखेड़ा, जिडाना, नाला, भनेड़ा व कनियान में राज्य सरकार के द्वारा गौशाला बनवाई गई है। उक्त गौशालाओं में करीब 500 के करीब गौवंश रखे गए है। सरकार ने आदेश दे रखे है कि उक्त गौवंशों को सही प्रकार से रखने के लिए पशु पालकों को दे दिए जाए। जिसके चलते सरकार ने पशु पालकों को प्रति गौवंश के लिए रोजाना तीस रुपए, यानि महीने में 900 रुपए दिए जाएंगे। क्षेत्र के कई जगह अस्थाई गौशाला निर्माण होने के बावजूद भी क्षेत्र में आवारा गोवंश लगातार सड़कों का किसानों के खेतों में घूम रहे हैं किसानों का आरोप है कि आवारा गोवंश से उनकी खेती भी बर्बाद हो रही है साथ ही आवारा गोवंश भी खेतों में किसानों द्वारा लगाए गए तारों में टकराकर चोटिल हो रहे हैं। ताजा मामला क्षेत्र के गांव भारती में देखने को मिला जहां पर आधा दर्जन से भी ज्यादा आवारा गोवंश सड़कों व किसानों के खेतों में घूम रहे हैं, किसानों ने जिलाधिकारी शामली को पत्र भेजकर आवारा गोवंश की रोकथाम के लिए आवारा गोवंश को पकड़ गए अस्थाई गौशाला भेजने की मांग की है।