गुरुवार को जनपद शामली के डीएम व एसपी ने जनपद सहित क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दरअसल आपको बता दें कि भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर लॉकडाउन लगाया गया है इसके बावजूद भी बेवजह लोग अपील के बाद भी सड़कों पर घूम रहे हैं। गुरुवार को डीएम एसपी ने कांधला कस्बे में भ्रमण करते हुए बेवजह सड़क पर घूम रहे एक बाइक सवार का चालान कर दिया। डीएम एसपी शामली ने जनपद से ही क्षेत्र में घूमते हुए जनपद वासियों से अपील की है कि कोई भी बेवजह सड़क पर ना घूमें लॉक डाउन का पालन करें सुरक्षित रहे और अपने घरों में रहे जब तक अग्रिम आदेश नहीं होता तब तक आपकी व आपके परिवार की स्वस्थ की देखभाल करने की जिम्मेदारी प्रशासन की है उत्तर प्रदेश सरकार की है केंद्र सरकार की है।