मैनपुरी जनपद के बेवर में क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर ने भारी पुलिस बल के साथ नगर में भ्रमण कर मास्क लगाओ अभियान चालाया। इस दौरान उन्होंने बाजार में बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के चालान कर उनसे जुर्माना वसूला और दुबारा बिना मास्क के घूमते पाए जाने पर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे दिन नगर में हड़कम्प मचा रहा।