पुलिस अधीक्षक महोदया सुनीति के निर्देशानुसार यातायात पुलिस प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी द्वारा P.W.D. गेस्ट हाउस देवकली में जनपद के सर्किल क्षेत्र बिधूना व सर्किल क्षेत्र अजीतमल के उप-निरीक्षकों के सहयोग से वाहन चेकिंग की गई। इस दौरान उन्होंने सभी को ई चालान के बारे में जानकारी दी। इस दौरान यातायात पुलिस के अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।