जनपद शामली के कांधला पुलिस ने एसपी शामली के आदेश पर कस्बे के थाना परिसर मयूर तिराहा सहित क्षेत्र के एलम चौकी खंद्रावली चौकी भभीसा चौकी एवं गंगेरू चौकी सहित कई स्थानों पर चलाया सघन चेकिंग अभियान। बिना मास्क के घूम रहे सैकड़ों व्यक्तियों के काटे चालान। पुलिस की कार्रवाई से मचा हड़कंप। दरअसल, आपको बता दें कि कांधला थाना प्रभारी निरीक्षक कर्मवीर सिंह के निर्देशन में कांधला क्षेत्र में पुलिस ने बिना मानक के घूम रहे वाहन चालकों के चालान काटे तो वही बिना मास के के घूम रहे सैकड़ों व्यक्तियों के भी चालान काटे पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा।