अंबेडकर नगर विद्युत विभाग की टीम ने बिजली चोरी चेकिंग अभियान के दौरान एसडीओ, एक्सईएन , एस डी ओ सहायक अभियंता (मीटर) , अवर अभियंता व आदि के साथ नगर में छापामार कार्रवाई कर विद्युत चोरी की जांच पड़ताल और बताएं कि वसूली की जा रही है। जिस दौरान जनपद मुख्यालय के कस्बे में उपभोक्ताओं से विवाद भी हुए।बिजली बिलों की बकाया वसूली के लिए गई टीम के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ लोगों ने गाली-गलौज के साथ धक्का-मुक्की की। अब देखना होगा कि विभागीय अधिकारी किस तरह से इस पर लगाम लगा पाते हैं इस तरह की चोरियों को रोकना विभाग के लिए बड़ी चुनौती होगी। बोले अधिकारी.. हम सभी लोग वसूली के साथ बिजली चोरी रोकने के लिए अतिरिक्त काम करेंगे। इसके लिए टीम गठित कर दी गई है। कुछ कर्मियों की तरफ से बिजली की चोरी कराए जाने की सूचना है, उनको चिन्हित करते हुए कार्रवाई की जा रही है। बकाएदारों व बिजली चोरों के खिलाफ बिजली विभाग का अभियान रंग लाने लगा है।