गरोठ 21 दिन का लॉक डाउन खत्म होते ही शासन ने -कोरोना महामारी को देखते हुए लॉक डाउन 2 को 18 दिनों का बढ़ा दिया है अब ऐसे में लोग अब प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। एक ऐसा ही मामला गरोठ पुलिस जवानों के सामने आया। गरोठ नगर की सीमा पर एक मोटरसाइकिल को रोककर देखा तो उस पर ऑनलाइन ड्यूटी बैंक का पर्चा चिपका रखा था। जब जवानों ने सख्ती से पूछताछ की तो कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया। गाड़ी पर चिपके ऑनलाइन ड्यूटी पर्चे को हटाकर देखा तो उस गाड़ी पर प्रेस भी लिखा हुआ था। इन दोनों ही चीजों से उच्च व्यक्ति का कोई ताल्लुक नहीं था। पुलिस जवानों ने उच्च व्यक्ति को उठक बैठक रखवा कर सख्त हिदायत दी कि अगली बार ऐसी हरकत करता पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।