आपको बता दें कि वैसे तो नगर में दो दिन का लॉक डाउन है। जिसके अंतर्गत जिला कलेक्टर द्वारा मक्सी नगर भी शामिल है। मगर लोग समझ ही नहीं पा रहे हैं एवं कई संख्या में लोग रोड पर लोगो की आवाजाहीबदेखी जा सकती है। अगर सूत्रों की माने तो कई दुकानदारों द्वारा दुकानों की सटल आदि बंद करने के पश्चात भी कार्य किए जा रहे हैं जबकि लॉकडाउन मैं लोगों को घर से निकलने पर पूर्णता पावंदी है। मगर मक्सी नगर में लॉकडाउन में लोग बड़ी संख्या में रोड के चारों तरफ देखे जा सकते हैं। कई लोग तो दुकानें बंद होने के बावजूद भी दुकानों के बाहर दो से तीन लोग सुबह से शाम तक बैठे देखे जा सकते हैं, जो कहीं ना कहीं प्रशासन को चुनौती दे रहे है। आखिर क्यों प्रशासन इनके ऊपर कार्रवाई नहीं कर रहा है जो खुले रुप से प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं। जबकि ज्ञात है कि मक्सी नगर में भी कोरोना संक्रमित मिलने के बावजूद भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं एवं ना ही मास्क का उपयोग नही कर रहे है।