इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 2 पर आवारा गोवंशो की वजह से वाहन चलाने वाले चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं प्रशासन ने जगह-जगह गौशाला बनाने की वादे किए थे जिससे हादसों को रोका जा सकेगा। लेकिन आज भी गोवंश नेशनल हाईवे पर तांडव मचाते हुए नजर आते हैं। जिससे आए दिन वाहन चलाने वाले लोग हादसे का शिकार हो रहे है। अब देखना यह होगा खबर चलने के बाद प्रशासन का कोई भी अधिकारी हाईवे पर घूम रहे गोवंश को गौशालाओं में पहुंचाता है या नहीं।