Indian skipper Virat Kohli handed over the baton of captaincy to Rohit Sharma at a crucial stage during the fourth T20I contest against England on Thursday played at the Narendra Modi Stadium. The visitors had a gettable target in sight, needing 46 off the final 4 overs. At the crease was in-form batsman Ben Stokes who had smoked 46 runs off just 23 deliveries. Shardul Thakur ended that dismissing Stokes and Eoin Morgan off successive balls in the 17th over with slower balls wide of the off stump. Stokes mishit to long-off, while Morgan mishit to sweeper cover.
एक बार फिर कप्तान बनाने की मांग उठ रही है. जी हाँ, रोहित शर्मा को कप्तान बनाने की मांग उठी है. जनता चाहती है कि रोहित शर्मा को टीम इंडिया का कप्तान होना चाहिए. टी20 विश्वकप के लिए रोहित शर्मा को कप्तान बनाना चाहिए और लोगों का ऐसा मत है कि रोहित शर्मा ही भारत को विश्वकप जीता सकते हैं. कोहली कप्तानी में फेल हैं और रोहित उनसे बेहतर कप्तान हैं. ये मेरा नहीं बल्कि क्रिकेट फैन्स का कहना है. सोशल मीडिया पर खूब मांगे उठी है. पर इस बात का कोई तुक नहीं बनता है. बीसीसीआई, विश्व कप से पहले रोहित शर्मा को कप्तान नहीं बना सकती है. वैसे भी रोहित तो उपकप्तान ही हैं. विराट कोहली को कप्तानी से हटाने का कोई तुक नहीं बनता है, जब तक कि टी20 विश्वकप में भारत का प्रदर्शन खराब हो.
#RohitSharma #TeamIndia #ViratKohli