India VS West Indies: Rohit Sharma Surpasses MS Dhoni, Virat Kohli, Michael Clarke, Shoaib Malik’s Captaincy Record After Winning West Indies 3-0. Team India defeated West Indies by six wickets yesterday at the Chepauk Stadium in Chennai. The match went down the live wire, however, Rohit Sharma and company defeated West Indies by 3-0.
#IndiaVSWest Indies #RohitSharma #MSDhoni
इस मामले में रोहित शर्मा ने विराट कोहली और धोनी को पीछे छोड़ दिया | भारतीय रणबांकुरों ने तीन टी-20 मुकाबलों की इस सीरीज में मेहमान विंडीज का सूपड़ा साफ कर दिया। दरअसल विंडीज का 3-0 से सफाया करते ही रोहित शर्मा के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया । वह तीन मैचों की दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में व्हाइट वॉश करने वाली टीम का नेतृत्व करने वाले एकमात्र भारतीय कप्तान बन गए हैं।