Rohit Sharma scored a brilliant half century while Krunal Pandya and Ravindra Jadeja provided the late fireworks as India posted 167/5 in the second T20I encounter. Rohit scored 67 but two wickets each for Oshane Thomas and Sheldon Cottrell stopped the flow of runs for the time being. However, Jadeja and Pandya added 20 runs in the final over to take their team to a competitive total.
फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी-20 में भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 168 रन का लक्ष्य रखा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 167 रन बनाए। रोहित शर्मा ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का 17वां अर्धशतक जड़ा। साथ-साथ उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक छक्कों के मामले में क्रिस गेल के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।
#IndiavsWestIndies #2ndT20l #RohitSharma #IndiaInnings