Rohit Sharma hit the 28th ODI hundred of his career and then the 7th in 2019 as India took firm control against West Indies in the 2nd ODI in Vizag on Wednesday. Rohit Sharma overtook Virat Kohli to become the leading run-scorer in ODIs this year during the course of his 28th hundred. Rohit Sharma has been in sensational form in 2019. Earlier in the year, he became the first batsman to hit 5 hundreds in a single edition of the World Cup and finished the tournament as the highest run-scorer.
टीम इंडिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है. विंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ दिया. भारत के इस धाकड़ बल्लेबाज ने लाजवाब बैटिंग का मुजाहिरा पेश करते हुए अपने वनडे करियर का 28वां शतक जड़ दिया. इसके अलावा ये रोहित शर्मा का साल 2019 में सातवां शतक है. इस मामले में उन्होंने अपने हमवतन विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया. रोहित ने शुरूआती समय से ही बढ़िया बल्लेबाजी की. कुछ बड़े शॉट्स लगाए और जब सिंगल रोटेट की बारी आयी तो उन्होंने ये भी किया.
#India #RohitSharma #ViratKohli #TeamIndia