Rohit Sharma departs after Virat Kohli’s half-century as India lose their second wicket. Earlier,India won the toss and elected to bat first against Windies in the second ODI. Team India named an unchanged squad while the hosts had to bring in Oshane Thomas as Fabian Allen was declared unfit for this clash. The two teams are looking to draw the first blood in the series as the first match was washed out due to rain.
पोर्टऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे वन-डे में भारत ने टॉस जीतकर मेजबान वेस्टइंडीज को पहले गेंदबाजी के लिए आमंत्रित किया था, पहले बल्लेबाजी करने उतरे टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही और शिखर धवन पारी के तीसरी गेंद पर आउट हो गए थे, इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टीम को संभाला और टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया, रोहित शर्मा के रुप में टीम को दूसरा विकेट पारी के 16 वे ओवर में गिरा जब टीम को स्कोर सिर्फ 76 रन था, रोस्टन चेज ने दिलाई सफलता |
#IndiavsWestIndies #2ndODI #RohitSharma departs #RostanChase