World Cup 2019 India vs West Indies: KL Rahul departs for 48, Jason Holder strikes| वनइंडिया हिंदी

Views 23

West Indies captain Jason Holder bowled a peach of a delivery to send KL Rahul abck for 48. Rahul was looking god for a big one but Holder removed him with a beauty that found the gap between his bat and pad to hit the off stump. Rahul and Kohli had put on good partnership after Rohit Sharma was dismissed early.


पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक अच्छी नहीं रही। महज 35 रन के स्कोर टीम इंडिया को सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (18) के रूप में पहला झटका लगा। केमार रोच ने 5.6 ओवर में रोहित को विकेटकीपर शाई होप के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया।इसके बाद केएल राहुल ने कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन 20.4 ओवर में विंडीज कप्तान जेसन होल्डर ने केएल राहुल को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। राहुल ने 64 गेंदों में छह चौके की मदद से 48 रन बनाए। दूसरे विकेट के लिए विराट और राहुल के बीच 69 रन की अर्धशकीय साझेदारी हुई।

#WorldCup2019 #IndiavsWestIndies #KLRahul #JasonHolder

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS