India vs West Indies, 1st T20 : Rohit Sharma takes incredible catch of Lendl Simmons|वनइंडिया हिंदी

Views 1.2K

Deepak Chahar struck with just his 2nd ball of the match getting Lendl Simmons to edge one to Rohit Sharma at 1st slip. Sice then opener Evin Lewis and new batsman Brandon King have punished the Indian bowlers for bowling short lengths while taking the team total beyond 50 in the 5th over itself. Earlier, India captain Virat Kohli won the toss and opted to bowl first on a superb batting track in Hyderabad.

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने पहले ओवर में ही भारत को बड़ी सफलता दिला दी है. दीपक चाहर ने वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज लेंडल सिमंस को आउट किया. दीपक चाहर की एक घूमती गेंद पर लेंडल सिमंस गच्चा खा गए. फूल लेंथ की गेंद बाहर की तरफ जा रही थी. जिसे कवर की तरफ खेलना चाहते थे लेंडल सिमंस. गेंद ने बल्ले का बाहिरी किनारा लिया. इसके बाद स्लिप में रोहित शर्मा ने काम तमाम कर दिया. रोहित शर्मा ने एक शानदार कैच लपका. गेंद काफी नीचे रह गयी थी. और रोहित थोड़े दूर भी थे. मगर, गेंद काफी तेज थी. जैसे ही रोहित ने नीचे की तरफ हाथ बढ़ाया.

#DeepakChahar #TeamIndia #LendlSimmons #RohitSharma

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS