कौन होगा रोहित शर्मा का जोड़ीदार, बोले तो टी20 में पार्टनर. वनडे में तो शिखर धवन और रोहित शर्मा फिक्स हैं. पर टी20 में नहीं. और इस बात पर कप्तान साहब यानी कि विराट कोहली ने मुहर लगा दी है. विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच से पहले ओपनिंग जोड़ीदार को लेकर साफ़ कर दिया है. रोहित शर्मा और केएल राहुल ही भारत के लिए पारी की शुरुआत करेंगे. अगर मगर कुछ नहीं, शिखर धवन तीसरे ओपनर के तौर पर रहेंगे. इन दोनों में से कोई एक चोटिल होगा, या फॉर्म खराब होगा. उसी कंडीशन में शिखर धवन खेल सकेंगे. विराट कोहली ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘राहुल और रोहित पहले मैच में टॉप ऑर्डर पर बल्लेबाजी करेंगे. यदि रोहित या राहुल को आगे आराम दिया जाता है या कुछ होता है तो शिखर धवन बैकअप ओपनर के तौर पर हमारे पास हैं.'
Virat Kohli on Thursday said that Rohit Sharma and KL Rahul will start as openers for India in the upcoming five-match T20I series against England. Rohit, Rahul and Shikhar Dhawan are the three openers available in the squad for the series. "KL (Rahul) and Rohit (Sharma) have been consistent performers. Those two will start," Kohli said at a virtual press conference on the eve of the T20I series in Ahmedabad. All five T20Is of the series will be played at the Narendra Modi Stadium.
#RohitSharma #ShikharDhawan #KLRahul