England skipper Eoin Morgan might have labelled Virat Kohli-led India as the favourites for this year's T20 World Cup, but their performance in the first T20I of the five-match series clearly showed that India needs to replan going into the second game.Before the first T20I, Kohli promised that fans would see a more expressive and aggressive nature from all batters, but it was not how things unfolded in the first T20I at the Narendra Modi Stadium on Friday.
भारत की टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी 20 मुकाबला हार गई है जबकि टीम इंडिया को उनके घर पर दावेदार के तौर पर देखा जा रहा था। भारत को इस साल के अंत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी अहम दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है लेकिन ऐसा लगता है कि इंग्लैंड टीम के सामने भारत को अपना गेमप्लान थोड़ा और बेहतर करने की आवश्यकता है। जिस तरह से पहले टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को आसानी से हरा दिया है उसके बाद यह पांच मैचों की टी-20 सीरीज कोहली एंड कंपनी के लिए और भी चुनौतीपूर्ण हो गई है। दोनों टीमों के बीच अब दूसरा मुकाबला 14 मार्च को होगा जो नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में ही खेला जाएगा।
#IndiavsEngland #2ndT20I #MatchPreview