शाहजहांपुर। आमद आदमी पार्टी ने जन आक्रोश मार्च निकालते हुए प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। बुधवार को आप के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार यादव के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता खिरनीबाग चौराहे पर एकत्र हुए जहां से जन आक्रोश मार्च निकालते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे जहां उन्होंने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपते हुए कहा कि भाजपा की सरकार संसद में संसोधन बिल लाकर दिल्ली की चुनी हुई आम आदमी पार्टी की सरकार को कमजोर करने की साजिश कर रही है। इस बिल के पास होने के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल पास सभी सक्तियाँ दे दी जाएगी और दिल्ली सरकार के सभी प्रस्तावों को लागू करने का फैसला उनकी मेहरबानी पर होगा। बरिष्ठ उपाध्यक्ष कीर्तिमान प्रकाश च्यवन ने कहा कि दिल्ली में मिली करारी हार, एमसीडी चुनाव में जीरो सीट मिलते ही और दिल्ली से लेकर गुजरात तक जिस तरह पार्टी की लोकप्रियता बढ़ रही है और जन समर्थन बढ़ रहा है जिससे भाजपा बौखला गई है जिससे वह अपनी मनमानी बाले संसोधन बिल लाकर दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार के कामों में रोड़ा बनाना चाहती है।