कोरोना के अलावा आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में अन्य बीमारियों का इलाज नहीं हो रहा है। इलाज के लिए मरीज दर-दर भटक रहे हैं। ट्रक की चपेट में आई महिला को एसएन मेडिकल कॉलेज से इलाज नहीं मिला। आगरा के सीएम मुकेश कुमार वत्स शासन को गुमराह कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण ताजनगरी में आगरा में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस। पत्रकारों से बात करने में और संतोषजनक जवाब देने में हिचकिचाहट महसूस करते हैं आगरा के सीएमओ। आगरा के निर्मोही सीएमओ को नहीं है आगरा वासियों की कोई चिंता। ताजनगरी आगरा में लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते केसों को लेकर गंभीर है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।