शाजापुर। आम आदमी पार्टी शाजापुर ने वार्ड संवाद यात्रा का आयोजन वार्ड नम्बर 03 अयोध्याबस्ती में किया। रहवासियों ने वार्ड में प्रमुख समस्याये बताई जिसमें दीपक डाबी पिता भेरूलाल ने बताया कि हमारे साइड रोड नही बनाया जा रहा लेकिन अंदर की साइड जहा प्लाट काटे उधर रोड बनाये गए, ना हमारे पार्षद ने रोड बनवाया, ना नाली के पानी का समाधान किया, ना लाइट लगवाई हमे अंधेरे में रहना पड़ रहा है। राजा खान की मजदूर डायरी नही बनी, मनोहर सिंह, लक्ष्मण कुशवाह, गोकुल मालवीय आदि के घर तोड़ दिया गया, वाहिद खान की पत्नी वृद्धा पेंशन नही दी जा रही। अन्य लोगों ने भी इस तरह की समश्याये बताई। वार्ड संवाद यात्रा में आम आदमी पार्टी की श्रीमती निर्मला सेंगर महिला जिला अध्यक्ष, जीया लाला संघठन सचिव, राजेश सिसनोरिया जिला मीडिया प्रभारी, वकील खान जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा, अनिल कदम अजा मोर्चा अध्यक्ष, गोवर्धन धानुक उपाध्यक्ष वार्ड नम्बर 02 आदि मौजूद रहे।