सीएम सिटी में सब्जियों के बढ़ते दामों पर आक्रोश; आलू-प्याज की माला पहन कर सड़क पर उतरी आप आदमी पार्टी

Bulletin 2020-10-31

Views 3

सब्जियों के साथ आलू-प्याज के बढ़ते दामों की वजह से लोगों में आक्रोश है। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने आलू प्याज के बढ़ते दामों के विरोध में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया है। गले में आलू-प्याज की माला पहन कर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जब सड़क पर उतरे तो आने जाने वाले लोग भी उन्हें देखने लगे। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर के शास्त्री चौक पर गले में आलू-प्याज की माला पहन कर विरोध प्रदर्शन किया। अनोखा प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को आने-जाने वाले राहगीर भी देखने लगे। इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने की मांग की है। 5 सूत्रीय ज्ञापन में उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में पड़ रहे हैं महंगाई के असर और लोगों की मुश्किलों के बारे में जिक्र किया है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बैनर पर '74 साल में पहली बार, आलू हुआ 45 पार' स्लोगन लिखा हुआ है। इसके अलावा 'बहुत हुई महंगाई की मार, माफ करो अब तो सरकार' जैसे स्लोगन लोगों का ध्यान आकर्षित करते रहे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS