कांंधला। दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद केंद्र सरकार द्वारा घरेलू गैस के सिलेंडरों में की गई ₹140 की बढ़ोतरी को लेकर रविवार को रालोद नेता राजन जावला ने अनोखा प्रदर्शन करते हुए पूर्वी यमुना नहर के पानी में खड़े होकर हाथ में सिलेंडर लेकर प्रदर्शन करते हुए प्रदेश और केंद्र सरकार को जनविरोधी बताया। इस दौरान रालोद नेता महंगाई के प्रति अनोखा प्रदर्शन देखने के लिए दोनों और दर्जनों लोग जमा हो गए ।इस दौरान रालोद नेता राजन जावला ने पूर्वी यमुना नहर के चलते पानी में घंटों खड़े होकर बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इस दौरान राजन चावला ने बताया कि, केंद्र सरकार ने रसोई गैस के सिलेंडर में ₹140 की बढ़ोतरी करके आम आदमी की कमर तोड़ने का काम किया है। देश और प्रदेश के नागरिक पहले से ही बढ़ती महंगाई को लेकर हलकान हैं, सरकार किसानों के प्रति गंभीर नहीं है। किसानों के करोड़ों रुपए गन्ना मिलों पर बकाया है। इसके बावजूद सरकार ने सिलेंडर के दाम बढ़ाकर देश के नागरिकों के साथ छल किया है। इस दौरान उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार को गरीब मजदूर और जनविरोधी बताते हुए चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने सिलेंडर के बढ़ते दाम तत्काल ना घटाएं तो रालोद कार्यकर्ता जनपद में बड़ा आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदार बीजेपी सरकार होगी। इस दौरान पूरे मिलन नहर के चलते पानी में हाथ में सिलेंडर लेकर रालोद नेता का अनोखा प्रदर्शन देखने के लिए दर्जनों लोग पूर्व ने नहर पुल सहित पटरी के दोनों और जमा हो गए। रालोद नेता का है महंगाई के प्रति अनोखा प्रदर्शन घंटों चलता रहा मगर कोई भी उच्च अधिकारी सुध लेने के लिए नहीं पहुंचा इसके बाद रालोद नेता नागरिकों के समझाने पर खुद ही पूर्वी यमुना नहर के पानी से निकले।