पेट्रोल,डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों के विरोध जिला महिला कांग्रेस का प्रदर्शन

Bulletin 2021-02-23

Views 29

शाजापुर। पेट्रोल - डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों के विरोध प्रदर्शन आज शाजापुर जिला महिला कांग्रेस के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष स्मिता सोलंकी के नेतृत्व में केंद्र की मोदी सरकार के विरोध में रसोई गैस के बढ़ते दामों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। "गैस की टंकी पर मैं मरा नही हूँ, मेरी हत्या नरेंद्र मोदी ने की है" स्लोगन से बताया गया कि अब रसोई गैस पर खाना बनाना भी दूभर हो गया है। इस दौरान महिला कांग्रेस पदाधिकारीयो ने चूल्हे पर रोटी बनाकर आपना विरोध प्रदर्शन किया इस अवसर जब से निरंतर नऐ नऐ कानून बना कर आमजन को परेशान कर रही है और आज तो नोबत यह हो गई है की आम आदमी की थाली से भोजन गयाब हो गया है और आज आमदन भूखा मारी की और बड रहा है और बेरोजगारी का तो यह आलम है की नौजवान तो सिर्फ और सिर्फ आपने जीवन को अंधकार मे देखा रहा है आज महिला आपने रसोई के लिए भी भी बडतो दाम को लेकर परेशान है इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ( बंटी बना )भाई साहब व ब्लॉक अध्यक्ष इरशाद खान, विनीत वाजपेयी जी पूर्व पार्षद अकील वारसी सलमान, इरशाद, इरशाद नागोरी उपस्थिति थे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS