शुजालपुर- शासकीय जवाहरलाल नेहरू स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राष्ट्रीय क्रेडिट कौर, स्पोर्ट्स विभाग द्वारा स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत साइकिल रैली निकाली। रैली राणोगंज छतरी से शुरू होकर आकोदिया नाका शिवाजी चौराहा होते हुए महात्मा गांधी पार्क पर संपन्न हुई। रैली का शुभारंभ संस्था के प्राचार्य डॉ. कुसुम जाजू द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। स्वयंसेवकों ने नारों, तख्तियों तथा पोस्टर्स के माध्यम से राष्ट्रीय एकता तथा अखंडता का संदेश दिया।